
Border 2: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर के सीक्वल बॉर्डर 2 के टीजर की रिलीज डेट को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। इस फिल्म के टीजर को सेंसर बोर्ड से यूए सर्टिफिकेट मिल गया है।
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की मच अवेटेड वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म के पहले टीजर को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से हरी झंडी मिल गई है। अब ये 15 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा। जी हां, फिल्म को लेकर मिल रहे अपडेट के मुताबिक फिल्म के टीजर को ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर 2’ के साथ थिएटर्स में दिखाया जाएगा।
बॉर्डर 2′ के टीजर को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी
1997 की देशभक्ति फिल्म ‘बॉर्डर’ के सीक्वल के तौर पर बन रही ‘बॉर्डर 2’ के टीजर को सेंसर बोर्ड की ओर से ग्रीन सिग्नल मिल गया है। सनी देओल एक बार फिर अपने पुराने किरदार में लौट रहे हैं। इस बार फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे नए चेहरे भी नजर आएंगे।
फिल्म की टीम ने इसकी पहली झलक यानी टीजर को 7 अगस्त को सेंसर बोर्ड के पास भेजा था, जिसे बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। टीजर की अवधि 1 मिनट 10 सेकंड है। इस प्रमोशनल क्लिप को ‘डेट अनाउंसमेंट टीजर’ नाम दिया गया है, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट और कहानी की झलक दिखाई जाएगी।
15 अगस्त पर ‘वॉर 2’ के साथ जुड़ेगा टीजर
टीजर को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए फिल्म निर्माताओं ने विशेष रणनीति बनाई है। इस टीजर को ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ के साथ जोड़ा जाएगा, जो स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। माना जा रहा है कि दर्शकों की देशभक्ति की भावना को देखते हुए यह टीजर उन्हीं सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा, जहां ‘वॉर 2’ दिखाई जाएगी। सूत्रों की मानें तो टीजर में भारत-पाकिस्तान के संघर्ष और सैनिकों के जज्बे को दर्शाया जाएगा। ये एक इमोशनल और एड्रेनालिन-पंपिंग टीजर होगा, जिसमें सनी देओल की दमदार वापसी की झलक देखने को मिलेगी।

अनुराग सिंह कर रहे फिल्म का निर्देशन
‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं, जिन्होंने पहले भी कई देशभक्ति आधारित और युद्ध पृष्ठभूमि वाली फिल्मों में अपने निर्देशन का हुनर दिखाया है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता मिलकर कर रहे हैं। जे.पी. दत्ता वही निर्देशक हैं जिन्होंने ओरिजिनल ‘बॉर्डर’ बनाई थी, जो आज भी देशभक्ति फिल्मों की मिसाल मानी जाती है।