वेब सीरीज ‘पंचायत’ के चौथे सीजन को ऑडियंस से खूब प्यार मिला. फिर भी मेकर्स इसके प्रमोशन में लगे हुए हैं. शो की कास्ट ने एक नया फोटोशूट करवाया है. ये फोटोशूट पिकलबॉल कोर्ट में सेट किया गया है. फुलेरा गांव के ये लोगा काफी ग्लैमरस और बोल्ड नजर आ रहे हैं.

पंचायत’ के कलाकार अपनी नई फोटोशूट से इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं. फूलेरा के ट्रेडिशनल गांव वाले आउटफिट छोड़ककर, सबने काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस कपड़ने पहने हैं. रिंकी और मंजू देवी का लुक देखकर तो आप हिल जाएंगे.
सचिव जी और रिंकी अपने स्टाइलिश एथलीजर लुक में पहचान में नहीं आ रहे हैं. दोनों ने साथ कई रोमांटिक और बोल्ड पोज दिए हैं. इस तस्वीर सान्विका ने जितेंद्र के पीठ पर चढ़कर मुस्कुराते हुए पोज दिए हैं.

क्रांति देवी यानी सुनीता राजवार भी पीछे नहीं हैं! फुलेरा की नई चुनी गई प्रधान दिखा रही हैं कि असली विनर कौन है. वह कोर्ट रूम में बैठी स्टाइलिश पोज दे रही हैं.

दुर्गेश कुमार यानी भूषण उर्फ बनराकास अपनी पत्नी के साथ स्टाइलिश ग्रीन एथलीजर लुक में परफेक्ट कंपनी दे रहे हैं. वह काफी स्पोर्टी लुक में पोज दे रहे हैं.

रिंकी का ग्लैमरस मेकओवर फिर से सचिव जी को दीवाना बना देगा! रिंकी सच में बेहद ग्लैमरस और बोल्ड नजर आ रही हैं. उनके चेहर पर साफ कॉन्फिडेंस देखा जा सकता है.

सचिव जी उर्फ अभिषेक त्रिपाठी इस लुक में सच्चे हीरो लग रहे हैं. बेंच पर बैठे जितेंद्र कुमार मुस्कुराते हुए पोज दे रहे हैं. फैंस उनके इस लुक को भी काफी पसंद कर रहे हैं.

‘पंचायत’ के इन कलाकारों का ग्लैमरस फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन प्रधान जी और प्रह्लाद चाचा को मिस कर रहे हैं.

लेकिन असली धमाल मंजू देवी यानी नीना गुप्ता मचा रही हैं. फुलेरा में घूंघट में रहने वाली साधारण गांव की महिला अब मिनी स्कर्ट पहनें नजर आ रही हैं और बिंदास पोज दे रही हैं.
